यह घटना पुलिस चौकी बेरियार-2 की है । जहाँ पर पहले तो ट्रक ने रोड इस्तिथ खम्बे पर जा मरा ।
पता चला की ट्रक का कंडक्टर शराब के नशे मे धुत था। उसके बाद किसी ने यू.पी डाईल 100 पर सूचना दी । जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को चौकी पर ले जाने के लिए ड्राइवर को बैठाया । जैसे ही ट्रक आगे बड़ा तो बेक़ाबू होकर सामने इस्तिथ जे.के.आर एंटरप्रेजिस में जा घुसा ।