Bareilly news : केंद्रीय मंत्री और विधायक ने नदी पर पुल निर्माण के से पूजन के बाद किया शिलान्यास।
शीशगढ़।(विधान केसरी) ग्रामीणों की मांग व मीरगंज विधायक डॉ डी सी बर्मा के अथक प्रयास से थाना शाही के गाँव बसई और धरमपुरा की गोंटिया के बीच वह रही कुल्ली नदी पर साढ़े 4 करोड़ की लागत से पुल के निर्माण को शाशन से मंजूरी होने के बाद रविवार को पुल का शिलान्यास कर दिया गया।
रविवार को केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार व विधायक डॉ डी सी वर्मा ने नदी पर पहुंचकर बसई व धरमपुरा की गोंटिया के वीच वह रही कुल्ली नदी के पुल निर्माण के लिए बिधि विधान से पूजन करने के बाद पुल का शिलान्यास किया। मंत्रीजी के पहुंचने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। श्री गंगवार ने कहा कि छेत्र की जनता की परेशानी देख उनकी मांग पर उन्होंने सरकार से इस पुल के निर्माण के लिए लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपया मंजूर कराया था। अव इस पुल का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस पुल के बनने से छेत्र के दर्जनों गांवों के लोगो को फायदा होगा। पुल के शिलान्यास होने के बाद ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। बतादे कि इन तीन गांवों के वीच वह रही कुल्ली नदी पर पुल बनबाने की ग्रामीण वर्षों से मांग करते आ रहे थे लेकिन इतनी सरकारे बदली लेकिन किसी इन ग्रामीणों की सुध नही ली। ग्रामीणों का कहना है भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी मांग पर विधायक व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पहल पर आखिर उनकी मेहनत रंग लाई और साढ़े 4 करोड़ की लागत से पुल निर्माण होने को शाशन से मंजूरी मिल ही गई और आज केंद्रीय मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा बिधि बिधान से पुल का शिलान्यास भी कर दिया गया। इस अवसर पर अनिल गंगवार,निवर्तमान जिलापंचायत सदस्य मंजू कोरी,सतीश गंगवार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !