Bareilly news : सीएचसी पर बिना डॉक्टर के कर देते है इलाज गार्ड लगा देता है इंजेक्शन
बरेली स्वास्थ विभाग में उड़ाई जा रही है सरकार के नियमों की धज्जियां । सरकार द्वारा सीएससी पर तैनात डॉक्टरों की लापरवाही सामने नजर आ रही हैं सीएचसी पर डॉक्टर रहते हैं गायब ।
जिला बरेली क्यारा सीएचसी पर एक मामला सामने आया है । मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बरेली के क्यारा सीएचसी पर बिना डॉक्टर के कर देते हैं इलाज , गार्ड लगा देता है इंजेक्शन । थाना कैंट के गांव सिरसा निवासी अजय ने बताया मेरे भाई राजू पुत्र कल्लू के सीने में दर्द था । उसको लेकर सीएचसी क्यारा लेकर पहुंचे बहुत देर रोकने के बाद डॉक्टर नहीं मिले वहां पर एक महिला बैठी हुई थी। उन्होंने पर्चे में 4 इंजेक्शन लिख दिए और मरीज को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन भी गार्ड ने लगाया। मरीज को बिना डॉक्टर के और बिना हस्ताक्षर के रेफर पर्चा बना दिया और उस पर दवा भी लिख दी 108 एंबुलेंस के द्वारा मरीज को जिला अस्पताल भेज दिया । बरेली जिला अस्पताल में 11 बजे पहुचे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर को जब रेफर का पर्चा दिया तो डॉक्टर साहब ने बताया इस पर किसी के हस्ताक्षर नहीं है और रेफर पूरा भरा हुआ नही है
डॉक्टर साहब ने पूछा मरीज के दवा लगा दी है क्या मरीज के परिवार वालों ने बताया मरीज के सिर्फ एक इंजेक्शन गार्ड ने लगाया है और पर्चा में 4 इंजेक्शन लिख दिए हैं। बरेली के सीएचसी पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है ना ही मरीज की कोई जांच करी ना ही डॉक्टर ने देखा।