Bareilly news : ADG जोन बरेली द्वारा सपोर्ट’ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
श्री राजकुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन द्वारा बरेली आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान First Responder के रूप में पुलिस कर्मियों के लिये आयोजित ‘बेसिक लाईफ सपोर्ट’ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
आज दिनॉंक 02.08.22 को रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली श्री राजकुमार द्वारा दिनॉंक 04.08.2022 को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले ‘National Bone and Joint Day’ के अवसर पर यू0पी0 आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा एक सप्ताह तक ‘Each ONE Save ONE’ थीम पर सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान पुलिस कर्मियों के First Responder के रूप में ‘बेसिक लाईफ सपोर्ट’ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के साथ पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन जनपद बरेली व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर बरेली आर्थोपैडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 मनोज हिरानी, सचिव, डॉ0 आदित्य माहेश्वरी, डॉ0 विनोद पागरानी, डॉ0 आर0के0भास्कर, डॉ0 आशू हिरानी व डॉ0 दिनेश वार्ष्णेय द्वारा इस अवसर पर प्रशिक्षण दिया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली में एक सप्ताह तक आयोजित किये जाने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपदीय पुलिस प्रमुख, राजपत्रित अधिकारीगण, पुलिस लाइन/यूपी 112 के कर्मियों, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, यातायात पुलिस, जीआरपी/पीएसी कर्मियों, फायरमैन आदि को सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान First Responder के रूप में ‘बेसिक लाईफ सपोर्ट’ का प्रशिक्षण दिया जायेगा।