Bareilly News :टीचर ने शादी की निशानी सोने के कंगन ₹1लाख 38000 में बेच दिए शहीद के परिवारों के लिए
टीचर ने शादी की निशानी सोने के कंगन ₹1लाख 38000 में बेच दिए शहीद के परिवारों के लिए
पुलवामा में हुई घटना के बाद देशभर में आक्रोष है। तो वही अब शहीदों के लिए लोग सहायता भी करने में जुटे हुए हैं। बरेली की एक महिला ने मिशाल पेश करते हुए अपनी शादी की निशानी सोने के कंगन बेचकर शहीदों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹100000 से अधिक की आर्थिक सहायता की है।
बरेली के भरतौल में रहने वाली किरण पेशे से शिक्षिका है और स्कूल चलाती हैं। पुलवामा की घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया। वह काफी भावुक हो गई। जब उन्होंने मीडिया में खबरों को देखा और शहीदों के विधवाओं को देखा तो उनसे रहा न गया। उन्होंने अपनी शादी की निशानी सोने के कंगन ₹1लाख 38000 में बेच दिए और शहीद के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिए। उनका कहना है कि देश में सवा सौ करोड़ जनसंख्या है। अगर प्रत्येक नागरिक एक ₹1 भी जमा करें इस तरह से सेना को सवा सौ करोड़ की सहायता मिलेगी।