Bareilly news : 30 लाख के मकान को 9 लाख में लिखवा लिया टीचर ने
बरेली थाना बारादरी के सुरेश शर्मा नगर में रहने वाले कमलेश कुमार पुत्र चैतन्य स्वरूप ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए सूदखोरों की शिकायत की है
उसने बताया कि एक व्यक्ति जो बहेड़ी के कॉलेज में अध्यापक है एवं सूद ब्याज का काम करता है जिससे लक्ष्मीकांत एवं मोरीस के जरिए जान पहचान हुई थी पत्नी के इलाज एवं परिस्थितियों को देखते हुए कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो उक्त व्यक्ति से 3 लाख रुपए 5% ब्याज पर उधार लिए थे जिस की गारंटी के बतौर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम रखवा दिया था जिससे हर महा अपने ब्याज का पैसा निकलवा लेता था कुछ समय बाद छे लाख रुपए और लिए थे जिस की गारंटी में मकान के कागज गिरवी रखे थे और एग्रीमेंट किया था कि पीड़ित लोग वही रहते रहेंगे एग्रीमेंट 28 जनवरी 2020 में किया गया था एग्रीमेंट की तिथि बढ़ाने के नाम पर 3 मार्च 2020 को प्रार्थी को साथ ले गया जहां उक्त संपत्ति का बैनामा अपने नाम करा लिया है प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि इस मामले की जानकारी तब हुई जब 2 जनवरी 2022 को 10 से 15 लोगों को लेकर मकान खाली कराने के उद्देश्य से आया जिसके बाद पुलिस चौकी जोगी नवादा को बुलवाकर काफी घंटे चौकी में बैठा लिया। जबरन दबाव बनाकर अपने हिसाब से 10 दिनों के अंदर मकान खाली करने के कागज पर हस्ताक्षर करवा रही है प्रार्थी ने बताया कि पूरे मामले में अगर कोई भी घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार वक्त सूदखोर ही होगा ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !