Bareilly News : बरेली में श्री मोरारी बापू की कथा 23 मार्च से , देश के कोने कोने से पहुचेंगे भक्त
बरेली। राम कथा प्रेम यज्ञ समिति के तत्वाधान में 23 मार्च से31 मार्च तक आई डबलू पीकत्था फैक्ट्री इज्जत नगर बरेली के परिसर में श्री मुरारी बापू की रामकथा का आयोजन किया जा रहा है
आई डब्ल्यूपी में लगभग 22 वर्षों के बाद राष्ट्र संत पूज्य श्री मोरारी बापू की कथा का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आईडब्ल्यूपी कत्था फैक्ट्री के के चेयरमैन के के मेहता ने बताया की पूज्य संत श्री मोरारी बापू के भक्त लाखों की तादाद में है दिनांक 24 मार्च 25 मार्च 26 मार्च 29 मार्च को शाम काल 6:00 से 8:00 बजे तक शाम कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है कथा में शहर के भगवतकथा प्रेमियों के लिए कथा सुनने के लिए आने के लिए शहर के विभिन्न मार्गो से बसों की व्यवस्था भी रहेगी इस अवसर पर के के दमानी , गिरधर गोपाल , के के मेहता , अशोक गोयल , राजेश गुप्ता , राजू एडटेक, रमेश , खतीजो , ए के राय आदि मौजूद रहे