Bareilly News : समाज सेवा मंच ने ठंड में बाटे खुशी के कम्बल
बरेली । समाज सेवा मंच की ओर से बाकरगंज खड्ड पर नगर निगम द्वारा जिन बाल्मीकि व अलपसंख्यक के घर तोड़े गए थे वह लोग खुले आसमान के नीचे ठंड के दिनो में जिंदगी बड़ी मुश्किल से गुजार रहे हैं
उन लोगों को मंच द्वारा नए साल की खुशी में कंबल बांटे गए अध्यक्ष नदीम शमसी ,महेश पंडित गुड्डू ठाकुर ,रजत अग्रवाल,मिलन शर्मा मुजाहिद इसलाम ,तहसीन ,शगुफ्ता काजल ,नसरीन, शाहीन अतीक निजामी अजहर आदि ने वहां के लोगों को कंबल दिए उन्होंने मंच के लिए दुआएं की।