Bareilly News:दरगाह पर हुई नारेबाज़ी इसलामिया ग्राउंड में ही हो उर्स ।
दरगाह पर हुई नारेबाज़ी इसलामिया ग्राउंड में ही हो उर्स ।अफ़सर ख़ुद करा रहे थे तय्यारी जब शाशन ने सख़्ती की तब मारी पलटी।
ताजुश्शरीया हज़रत अख़्तर रजा खान अज़हरी मियाँ की अनुमति शनिवार रात को ज़िला प्रशाशन ने रद्द कर दी है । जब से ये बात शहर के लोगों में पता चली कि इसलामिया ग्राउंड में उर्से की अनुमति ज़िला प्रशाशन द्वारा रद्द कर दी गयी है जबसे दरगाह पर भीड़ जमा शुरू होने लगी । लोगों का कहना है की जब इमाम अहमद रजा खान फ़ाज़िल्वे बरेली अलाहज़रत का उर्स यहाँ सो साल से होता चला आ रहा है तो ये उर्स भी यही होना चाहिए ।इसलामिया ग्राउंड में उर्स की तय्यारी लगभग पूरी हो चुकी थी लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने ज़िला अधिकारी को ज्ञापन दिया की ये परम्परा नई है । लेकिन ये परम्परा तो 100 साल पुरानी है । अलाहज़रत की दरगाह की ओर से अजहरी मियाँ के नौ दस जुलाई को होने वाले पहले सालाना उर्स की परिमिशन देना और फिर उर्से से दो दिन पहले इसको नई परम्परा बोल कर रद्द करना प्रशाशन की बड़ीं चूक माना जा रहा है । हुज़ूर ताजुश्शरीया के दुनिया भर में करोड़ों मुरीद है जिनको इस बात से बहुत बड़ी ठेस पहुँची है ।