Bareilly News : माटी कला बोर्ड के छठवां स्थापना दिवस जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में मनाया गया
बरेली, 19 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के छठवां स्थापना पर दिवस दीप प्रज्वलित कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में मनाया गया।
इस अवसर पर प्रजापति समाज के परम्परागत रूप से मिट्टी के कार्य से जुडे़ जनमानस को माटीकला उत्पादों का उपयोग करने से पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव तथा विविध लाभों से अवगत कराया गया तथा मिट्टी के बर्तनों आदि के उपयोग करने की शपथ भी ली गयी।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित स्वरोजगार परक विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए माटी कला के कारीगरों एवं शिल्पियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर स्टाफ सहित माटी कला के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन