Bareilly news : दुकानदार ने 100 ग्राम तुरई दी कम शिकायत करने पर की मारपीट
बरेली। थाना देवरिया के गुनाहट्टू की रहने वाली 16 वर्षीय युवती ने एसएसपी से शिकायत की है
कि वह अपने पड़ोस में दुकानदार से एक किलो तुरई लेने गई थी जब उसको शक हुआ कि दुकानदार सूरज ने तुरई कम दी है तो उसने पड़ोस के दुकानदार से इसको दिलवाया तो तुरई सौ ग्राम कम निकली जब इसकी शिकायत उसने सूरज मौर्य से की उसके पिता सोमपाल आग बबूला हो गए गाल पर थप्पड़ मार दिया मेने परिजन परिजनों के साथ इसकी शिकायत थाना देवरनिया में की तो पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों को वापस कर दिया तब से सूरज के परिजन रंजिश मानने लगे और उन्होंने 22 अप्रैल को शाम 7:30 बजे नीलम घर पर अकेली थी । सूरज पुत्र सोमपाल , रचना पत्नी सोमपाल , बिहारीलाल पुत्र ननुकी , नरपत पुत्र टोंडी ,बेनी पत्नी भवन , राजरानी पत्नी नरपत , विशाल पुत्र नरपत ने घर पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से मारा पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए जान बचाकर वहां से भाग गई । पिता और भाई बहनों के भी चोट आई है नैन कुमारी ने एसएसपी से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।