Bareilly News : सीता रसोई कपड़ा बैंक की ओर से की गई सेवा अब एक आंदोलन के रूप में सामने आ रही है
सीता रसोई कपड़ा बैंक की ओर से की गई सेवा अब एक आंदोलन के रूप में सामने आ रही है लोग गरीबों की सेवा के लिए घरों से पुराने कपड़े जूते बर्तन या अन्य समान जो उनके इस्तेमाल में नहीं आ रहा है वह सीता रसोई कपड़ा बैंक में पहुंचा रहे हैं और सीता रसोई के माध्यम से वह गरीब व जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है
आज दिनांक 7 जनवरी को सीता रसोई कपड़ा बैंक की महानगर इकाई द्वारा कपड़ा तथा अन्य समान निशुल्क बांटने का एक शिवर महानगर गेट पर लगाया गया वहां पर निशुल्क चाय सेवा के अतिरिक्त लगभग तीन हजार कपड़े 200 खिलौने लगभग 100 बर्तन 20 कंबल तथा रजाइया 30 ईयर बैग 6 बक्सा इत्यादि निशुल्क बांटे गए महा नगर से बहुत अधिक संख्या में लोग सेवा भाव से समान बांटने के लिए तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामने आए महानगर इकाई के श्री जी के शर्मा जी श्री मेहरोत्रा जी महा गौरी मेडिकल श्री गुप्ता जी वा उपाध्याय जी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा शिविर का उद्घाटन महानगर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा किया गया बुजुर्गों के प्रति सम्मान देने का वास्तव में एक संदेश था वास्तव में बुजुर्ग लोग हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है सीता रसोई रामपुर बाग से भी सभी सेवादारों में श्री प्रभात अग्रवाल रमेश चंद्र अग्रवाल मिसेस प्रतिभा अग्रवाल कुसुम बाठला विजय बाठला नरेश भाटिया श्री पंकज अग्रवाल हर्ष अग्रवाल रितेश मोहन गुप्ता कालरा जी इत्यादि ने सेवा ने भाग लिया समस्त सामान सीता रसोई कपड़ा बैंक रामपुर बाग एवं महानगर इकाई द्वारा एकत्रित किया गया था शिविर में गर्म कपड़ो की बेहद मांग थी
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !