Bareilly News : सपाईयों को अनुविस डिग्री कालेज के पास गिरफ़्तार कर लिया है
मीरगंज बरेली ।रामपुर के सांसद आज़म खान पर बीजेपी सरकार के इशारे पर हो रहे जुल्म के खिलाफ प्रदेश नेत्त्रव के आहवन पर रामपुर को रवाना हुए
सेकड़ों सपाईयों को आज यहां अनुविस डिग्री कालेज के पास गिरफ़्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के इशारे पर रामपुर प्रशसन द्वारा सपा सांसद आज़म खान को प्रताड़ित करने को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाज वादी पार्टी के लोग स्थनीय अनुविस डिग्री कालेज पर प्रातः से जमा होना शुरू हो गये ।धीरे-धीरे यह संख्या सेकड़ों में तब्दील हो गई ।तब सपाईयो का काफिला जिला अध्यक्ष सुभ्लेश यादव के नेतृव में रामपुर कूच को निकल पड़ा ।नाकेबंदी के तहत पहले से मोर्चा संभाले जमे उपजिलाआधिकारी राजेश चंद सीओ रामानंद राव एस ओ रामवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ उन्हें रोकने का प्रयास किया मगर सपाई नारेबाजी करते हुए आगे बडते गये ।पुलिस बल कम और सपाईयो की भीड़ अधिक होने से अधिकारियो के हाथ पेर फूल गये ।जेसे तेसे उन्होँने सपाईयो को समझाया इस बीच उनकी झड़प भी हुई ।सपा नेताओ के रामपुर jजाने की जिद पर अडे रहने से पुलिस ने उन्हे गिरफ़्तार कर लिया ।उपजिलाअधि कारी राजेश चन्द ने बताया कि सपा नेताओ को रामपुर जाने की जिद पर अडे रहने के कारण उन्हे गिरफ़्तार करके फतेहगंजपशिचमी थाने पर रखा गया है ।गिरफ्तारी देने वालों में शुभ्लेश यादव,भगवत सरन गंग वार,अताऊररहमान,सुल्तान बेग,खान अफ्सन,मुराद बेग,अरविंद यादव,सतेन्द्र यादव,सुरेश गंगवार आदि शामिल थे ।