Bareilly news : इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को निलंबित करने के बिरोध मे दूसरे दिन धरना
बरेली इस्लामिया इंटर कालेज में शिक्षको के समर्थन में पहुचे भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो के पुत्र हरेंद्र सिंह ढिल्लों और भाजपा नेता महेश चंद्र ने धरने पर बैठकर शिक्षको को समर्थन दिया ।
प्रबंधक ईसार अहमद द्वारा प्रधानाचार्य नजमुल हसन खान को 31 मार्च को रिटायरमेंट से पहले ही 30 मार्च को निलंबित कर दिया गया और उन्हें झूठे गबन के आरोप में 3 महीने की जेल की सजा काटनी पड़ी दूसरा प्रकरण के पी सिंह का उन्हें रिटायरमेंट से पहले उनका निलंबन किया गया और उनकी पेंशन वगैरा का प्रकरण अभी तक लटका हुआ है बहुत परेशान है। खलील अहमद को जो तृतीय श्रेणी कर्मचारी थे लिपिक वर्ग मेंउनको बहुत परेशान किया गया उनकी तबीयत खराब हुई और विद्यालय से काफी दिनों अवकाश लेना पड़ा। नसीम अंसारी का हिंदी प्रवक्ता पद पर प्रमोशन रोक दिया गया। प्रधानाचार्य जावेद खालिद के ऊपर संचायिका के 13 लाख रुपए निकालने का झूठा आरोप लगाया गया जो कि उनके कार्यकाल मे निकाला ही नहीं गया है वर्तमान में प्रधानाचार्य जावेद खालिद को दुराग्रह से ग्रसित होकर पहले सस्पेंड किया गया और उसके बाद होने एक फर्जी मीटिंग दर्शा कर टर्मिनेट कर दिया गया। उनको हटाने के बाद वरिष्ठता क्रम में तृतीय नंबर के तौकीर सिद्दीकी को प्रवक्ता पद का प्रधानाचार्य पद सौंप दिया गया। जबकि द्वितीय क्रम के वरिष्ठ प्रवक्ता शोएब सिद्दीकी को प्रधानाचार्य पद नहीं सौंपा गया अलग-अलग करके टीचरों को काफी परेशान किया जा रहा है प्रबन्धक के खिलाफ एक जुट होकर कर्मचारियों और शिक्षकों ने स्कूल में धरना प्रदर्शन किया
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !