Bareilly News : मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक बोर्ड की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
#commissionerba1 #smartcity #dmbareilly #bda_vc
बरेली, 29 अगस्त। मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, बी0एस0सी0एल0 की अध्यक्षता में आज बरेली स्मार्ट स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें बरेली स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में एजेण्डा बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये जिन पर बोर्ड द्वारा आवश्यक निर्णय लिये गये।
बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लेखा परीक्षित वित्तीय विवरण 2021-22 को निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना मिरर मेज एट गांधी उद्यान, लाइट एण्ड साउण्ड पुरानी जिला कारागार, मल्टीमीडिया लेजर फउण्डटेंन एट अक्षर विहार, कमर्शियल कम्पलेक्स टांगा स्टैण्ड, संजय कम्यूनिटि पौण्ड, मल्टीलेवल कार पार्किंग के रखरखाव एवं संचालन हेतु चयनित कमेटी द्वारा प्रदान की गयी संस्तुति के उपरान्त निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
निदेशक मण्डल के नव सदस्य संयुक्त आयुक्त उद्योग बोर्ड के सदस्य के रूप में स्वीकृति प्रदान की गयी एवं मुख्य अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को बरेली स्मार्ट सिटी लि0 में वरिष्ठ महाप्रबंधक पद का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बी0एस0सी0एल0, उपाध्यक्ष बी0डी0ए0 श्री जोगिन्दर सिंह, निदेशक मण्डल के अन्य सदस्य, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी0एस0सी0एल0 एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन