Bareilly news : नगर निगम तहसीलदार के ऊपर कॉलोनी की दीवार तोड़ने का लगाया कॉलोनी वासियों ने आरोप
नगर निगम तहसीलदार के ऊपर कॉलोनी की दीवार तोड़ने का लगाया कॉलोनी वासियों ने आरोप की जिलाधिकारी से शिकायत
बरेली । सनसिटी विस्तार कॉलोनी के निवासी बीएन शुक्ला नगर निगम तहसीलदार के द्वारा कॉलोनी की दीवार तोड़े जाने को लेकर जिलाधिकारी से वहां के निवासी मिले उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया हमारी कॉलोनी की दीवार कुछ कर्मचारी तोड़ रहे थे उन लोगों को हमने रोका तो और महिलाओं ने भी रोका तो वहां की महिलाओं से कर्मचारियों ने गलत व्यापार किया जब नगर निगम के कर्मचारी से बात की गई तो तो टीम वापस चली गई शिकायत करने वालों में चंद्रशेखर सिंह अनिल कुमार कुलदीप भट्ट एच एस सिंह उपस्थित रहे।