Bareilly news : BDA की प्रवर्तन टीम द्वारा रामपुररोड निकट मथुरापुर सी0बी0 गंज बरेली पर संचालित रिनॉल्ट कार शोरूम को सील बन्द किया गया
बरेली। विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा विकास क्षेत्र के अन्तर्गत आनन्द स्वरूप अग्रवाल द्वारा रामपुर रोड, निकट-मथुरापुर, सी0बी0 गंज बरेली पर रिनॉल्ट कार शोरूम का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्व प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध शोरूम को सीलबन्द किया गया तथा इसके अतिरिक्त पीलीभीत बाईपास रोड पर पार्क ग्रान्ड होटल का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये संचालन किये जाने पर श्री योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा शमन के मद में रूपये-20 लाख प्राधिकरण में प्रस्तुत किये गये हैं।