Bareilly News : परिजनों ने गुम हुए व्यक्ति की अनहोनी की जताई आशंका , प्रशासन पर लगाए डिलाई के आरोप ।
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव करमपुर चौधरी में बहन के घर आ रहा भाई अनीश खान उम्र 35 वर्ष एक महीने से लापता है ।
जिसका अभी तक कोई भी पता नहीं लग पाया है । परिजन अनीश को तलाशते तलाशते परेशान हैं । गुमशुदा अनीश की पत्नी रेशमा ने बताया मैंने अपने पति की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी है । जिनको रास्ते से लापता हुए 1 महीने के ऊपर होने जा रहा है लेकिन प्रशासन मेरे पति को तलाशने में कोई मदद नहीं कर रहा है । पत्नी रेशमा ने गमगीन होकर कहा कहीं मेरे पति के साथ अनहोनी की वारदात ना हो गई हो । पत्नी रेशमा का कहना है मेरे नन्हे-मुन्ने 10 साल की उम्र से नीचे के 4 बच्चों में 1 पुत्र व तीन पुत्रियां हैं । पत्नी ने कहा मेरे परिवार का पालन पोषण मेरे पति के काधों पर ही था । उन्होंने कहा अब मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है । करमपुर चौधरी में लापता अनीश की बहन नूरुफ्सा व दामाद भोला खां ने बताया अनीश खान दिल्ली में ऑटो ड्राइवर थे । जो मजदूरी कर अपने बच्चों का प्रीति पालन कर रहे थे । परिजनों ने बताया एक दिन अनीश की तबीयत ठीक ना होने के कारण अपनी पत्नी रेशमा से बोले दो-चार दिन के लिए मैं अपनी बहन नूरुफ्सा के घर करमपुर चला जा रहा हूं । और कहां मैं वहां दबाकराकर ठीक होकर घर वापस आ जाऊंगा । बहन नूरुफसा ने बताया भाई अनीश ने दिल्ली से आते-आते कई बार फोन पर बातें भी हुई थी । लेकिन पिलखुआ टोल प्लाजा पर अन्तिम बात कर उनका फोन स्विच ऑफ हो जाता है । अगले दिन तक अनीश खान के घर ना पहुंचने पर परिवार वालों में खलबली मच जाती है । और परिजन तलाशना शुरू कर देते हैं । 1 महीने से ज्यादा का समय होने जा रहा है परिजनों को अभी तक अनीश का कोई पता नहीं लगा है परिजन लापता व्यक्ति अनीश खान का फोटो लगी तख्ती लेकर तलाश रहे हैं। तब भी उनका कहीं सुराग नहीं लग पा रहा है । दमाद भोला खां अनुरोध है शासन हमारे दामाद अनीश को जल्द से जल्द तलाशने में मदद करें । और उन्होंने कहा जो हमारी तख्ती पर नंबर लिखे हैं । किसी भी भाई को यह व्यक्ति मिले वह इन नंबरों पर संपर्क कर बताने में हमारी मदद करें । उन्होंने कहा हम उनके हमेशा बड़े एहसानमंद रहेंगे ।