Bareilly News : रज़ा एक्शन कमेटी ने शहर में गन्दगी और बंदरों के प्रकोप कोलेकर मेयर को दिया ज्ञापन
बरेली। आर ए सी रज़ा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने युवा महानगर उपाध्यक्ष सईद सिबतैनी के नेतृत्व में मेयर डॉक्टर उमेश गौतम की ज्ञापन दिया
और शहर में जगह जगह फैली गंदगी से निजात दिलाने की मांग की । पुराना शहर में जगह जगह फैली गन्दगी और पुराने शहर में 29 अक्टूबर को बंदरों के हमले में हसीन मियां की छत से गिर कर मौत होगई थी आर के सी आवारा कुत्तों और बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है और पुराने शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।