Bareilly news : पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिर बैठे धरने पर

खस्ताहाल रोड बनवा कर ही धरने से उठने का क्या दावा।

जिला बरेली के नवाबगंज के गांव टांडा सादात में पैनी नजर सामाजिक संस्था का धरना प्रदर्शन आज से शुरू हो गया है। आपको बता दें सेन्थल टांडा सादात मार्ग काफी समय से खस्ताहाल है बरसात के मौसम में यह रास्ता तालाब में तब्दील हो जाता है जिसमें गिरकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं यह खस्ताहाल रोड लोगों की जिंदगी से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि इस रोड पर इकट्ठा हुआ पानी लोगों के लिए मुसीबत और बीमारियों की जड़ बनता जा रहा है लंबे समय से खस्ताहाल इस रोड को लेकर हर बार जनप्रतिनिधि इस रोड को बनवाने का झांसा देकर वोट बटोर लिया करते हैं । लेकिन कभी किसी ने इस रोड की ज़ानिब ध्यान नहीं दिया। पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने पहले तो इस रोड को बनवाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया उसके बाद कई बार इस रोड को बनवाने के लिए जिले के आला अधिकारियों से भी मिली इतनी मजबूती के साथ पैरवी करने के बाद यह रोड नहीं बन पाया । पैनी नजर की अध्यक्षा ने एसडीम नवाबगंज को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि इस रोड को जल्द से जल्द बनवाया जाए और संस्था को लिखित आश्वासन दिया जाए । नहीं तो संस्था धरने पर बैठ जाएगी जब संस्था को कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया तो आज संस्था धरने पर बैठ गई है संस्था की अध्यक्षा सुनीता गंगवार का कहना है जब तक उन्हें इस रोड के लिए कोई लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता वह धरने पर बैठी रहेंगे आपको बताते चलें कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक केसर सिंह गंगवार ने गांव के लोगों को जल्द से जल्द रोड बनवाने का आश्वासन दिया था मगर संस्था उनके इस आश्वासन पर यकीन नहीं रखती है । और ना ही पी डब्लू डी के अधिकारियों पर कोई भरोसा है । जब तक पीडब्ल्यूडी की तरफ से संस्था को लिखित आश्वासन नहीं दे दिया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। अब देखना यह है इस गांव का रोड क्षेत्रीय भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार के इस प्रयास से बनेगा या फिर पैनी नजर सामाजिक संस्था के इस अनिश्चितकालीन धरने से बनेगा । यह तो समय ही बताएगा मगर यह तो तय है कि इस गांव के रोड के लिए गांव की राजनीति गरमाती जा रही है । अब देखना यह है पैनी नजर सामाजिक संस्था कब तक धरने पर बैठी रहेगी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मुन्ने बक्स अंसारी, उपाध्यक्ष मास्टर सिद्दीक अहमद ,कोषा अध्यक्ष वहीद अहमद अंसारी , जिला यूथ विंग के अध्यक्ष अल्तमश अंसारी व यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष अकरम सकलैनी सहित खिजरपुर ग्राम पंचायत के अध्यक्ष वाहिद अली मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: