Bareilly News:बरेली मे वाकरगंज के बाँकरगजँ के खड्डों को वर्षों से हाहाकार मचा हुआ है
नगर निगम बरेली परोस रहा है मौत और बीमारियां
बरेली मे वाकरगंज के
बाँकरगजँ के खड्डों को वर्षों से हाहाकार मचा हुआ है लेकिन नेता व नगर निगम प्रशासन दोनों राजनीति की मौज में मस्त है
आज रविवार दोपहर 2:00 बजे खड्डों मे आग जल रही है
आग के पास ही नगर निगम की कुड़े की गाड़ियां भी कार्य मे लगी है
आपको बताते चलें कि खड्डों मे आग लगने के मामले मे कई नेताओं ने अपनी रोटियां सेंकने मे मस्रूफ है
बाँकरगजँ निवासी नसीम ने बताया कि छोटें नेता पैसा खा जाते है बड़ें नेता मजा लेतें है उन्होंने कहा कि ईद बाद धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी आज ईद हुऐ भी दो सप्ताह गुजर गए।
गौरतलब है कि बाँकरगजँ के खड्डों पर राजनीति नहीं होती तो बाँकरगजँ वासियों को शायद राहत मिल गई होती यहां के निवासियों को राजनीति के चक्रव्यूह मे फसा कर रख दिया है