Bareilly news : प्रधान का कमाल गरीब परिवार हुआ बेहाल
यह मामला ग्राम पंचायत जोगियापुर, पोस्ट-डोमैला, ब्लाक सेवापुरी , वाराणसी,का है समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली Igrs के माध्यम से दिनॉक 08-03-2021 को सावित्री देवी पति अशोक राजभर द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास की मांग की
जिसका संदर्भ संख्या 40019821004978 है बता दे कि सावित्री देवी पति अशोक राजभर बहुत गरीब हैं इनके पास रहने के लिए घर नही है दो साल से टेन्ट में रहने के लिए मजबूर है सर्दी, गर्मी, बरसात, सहते हुए दो साल बीता दिया ग्राम प्रधान द्वारा केवल आश्वासन मिल रहा है परेशान होकर सावित्री देवी ने मुख्यमंत्री जी के igrs पोर्टल पर शिकायत किया लेकिन कोई फायदा नहीं । ग्राम सचिव ने ग्राम प्रधान के कहने पर बगैर मौका का मुआयना किये ही आख्या लगा दिया कि इनके पास पक्का मकान है आवेदक अपात्र है
सीनियर संवाददाता संगीता सिंह की खास रिपोर्ट l