Bareilly News:शिकायत करने आये फरियादी को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा।
शिकायत करने आये फरियादी को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा।
बरेली एसएसपी के पास शिकायत करने गए युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया…युवक का आरोप है कि उसका नाम मदन गुप्ता है वो सरदारनगर का रहने बाला है…रुद्रपुर से राखी बेंचकर आ रहा था टेम्पो बालो में लड़ाई हुई थी पुलिस उसे बेकसूर पकड़ कर ले गई थी..उससे 2 मोबाइल और नकदी पुलिस ने छीन ली थी…इसकी शिकायत करने युवक एसएसपी के पास आया था…वही एसएसपी ने जब थाने से बात की तो कहा एसएसपी को बताया कि ये युवक थाने से फरार हो गया था…एसएसपी ने पुलिस से कहा कि इसे यहीं बैठा लो और हम अभी जांच कराते है कि मामला क्या है…इतना सुंतद ही युवक एसएसपी आफिस से भागने लगा पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर उसे कलक्ट्रेट के सामने पकड़ लिया और एसएसपी आफिस ले आई…एसएसपी ने सीओ बहेड़ी को मामले की जांच के आदेश किये है…उससे कहा कि अगर पुलिस कर्मियों का दोष पाया जाता है तो उनपर कार्यवाही की जाएगी।