Bareilly news : मेरे नाम से फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर के दी तहरीर , मुक़दमा लिखवाकर पुलिस ने कर दी कार्रवाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली रघुवीर मौर्य पुत्र ओमप्रकाश मौर्य निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना बिशारतगंज का है और पानीपत में मजदूरी करता है
उसने बताया कि थाना बिशारतगंज से उसको एक नोटिस प्राप्त हुआ है जिसमें उसको एक वादी बनाया गया रघुवीर मौर्य का कहना है कि उसने थाना बिशारतगंज ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है ना ही उस पर इसके हस्ताक्षर हैं और ना ही उसका इससे कोई लेना-देना है वह एक मजदूर है उसका झगड़े से राजनीति से कोई लेना देना नहीं है अब अपने घर पर भी नहीं रहता है बाहर रहता है उसने एसएसपी को एक लिखित शिकायत पत्र दिया जिसमें बताया कि उसके नाम से किसी अन्य व्यक्ति ने जो मुकदमा पंजीकृत कराने का प्रार्थना पत्र दिया है उसका इस से कोई संबंध नहीं है किसके नाम से झूठा मुकदमा लिखने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।