Bareilly News बरेली कॉलेज के स्थाई कर्मचारियों ने 5 सूत्री मांगों को लेकर ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बरेली ( अमरजीत सिंह )- बरेली कालेज , बरेली में अस्थाई कर्मचारियों की मांगों के सम्बन्ध में महोदय निवेदन इस प्रकार है कि हम अस्थाई कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए लम्बे समय से आन्दोलित है
कर्मचारियों की आम सभा में हुए निर्णय के तहत हम कर्मचारी महाविद्यालय में दिनांक 03 जनवार 2022 से तालाबन्दी / हड़ताल पर थे दिनांक 07.01.2022 को जिलाधिकारी बरेली के निर्देश पर माननीय अपर जिला मजिस्ट्रेट ( नगर ) सिटी मजिस्ट्रेट ए ० सी ० एम ० प्रथम एवं पुलिस अधीक्षक नगर के साथ कालेज प्रशासन के जिम्मेदार पदाधिकारीगणों एवं हम कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में एडीएम सिटी बरेली एवं सभी अधिकारियों के आश्वासन के उपरान्त हम लोगों ने अपना तालाबन्दी आन्दोलन स्थगित कर दिया था । इसके बाद से अभी तक जिला प्रशासन एवं कालेज प्रशासन ने बरेली कालेज प्रबन्धन से हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं कराया है और बीच में विधानसभा चुनाव आ गया । हम लोग इन्तज़ार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हमारी मांगों पर कार्यवाही हो और हमें न्याय मिल सके । महोदय हमारी निम्नलिखित मांगे प्रमुख हैं . 1. बरेली कालेज कर्मचारियों का सेवा विस्तार पूर्व की भांति प्रतिवर्ष 04 जून से लेकर अगले सत्र 31 मई तवा किया जाए अब तक की सेवा में केवल 03 दिन ब्रेक दिया जाता रहा है इसी को लागू किया जाय ) 2. सभी अस्थाई कर्मियों के इ ० पी ० एफ ० ( फण्ड ) की पासबुक का लेखाजोखा दिलाने की कृपा करें । 3. न्यूनतम वेतन मंहगाई एवं हमारी लम्बी सेवा अवधी को ध्यान में रखते हुए रू 0 20,000 / – दिया जाए । 4. बरेली कालेज बरेली के सभी अस्थाई तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनियमित किये जायें ।