बरेली ग्राम हराम पुर थाना भमोरा तहसील आंवला जिला बरेली के निवासी हैं वह किसान है उनके द्वारा सब्जी व गेहूं की फसल खेतों में लगाई हुई है गांव के आसपास खेतों में आवारा जानवर गाय 100 की संख्या में आकर खेतों में खड़ी फसल को खा जाती है हम सब लोग 46 संख्या में इकट्ठे होकर फसलों की रखवाली करने वाला रात रात भर खेतों पर रहते हैं परंतु आवारा जानवरों के आगे 4 से व्यक्ति कुछ नहीं कर पाते हैं अगर उन्हें हटाने का प्रयास करते हैं सभी जानवरों आदमियों पर हमला होकर उन्हें चोट पहुंचाते हैं ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला बनाने के नाम पर ईद व मसाले के 47 बनाकर ईद डालकर भी फर्जी तौर पर अपने जानवर बांध कर फोटो खिंचवा दिए गए तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई शिकायत करने वालों में पप्पू छोटेलाल राजगीर मौर्या श्री राम राजकुमार उपस्थित रहे