Bareilly news : टीवी के मरीज़ का नहीं हो रहा है इलाज लगाई महिला ने डीएम साहब से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- दलित गरीष महिला के पति राज कुमार के टी ० वी ० घोषित होने के वाद विना रोजगार / गरीबी हालत के चलते भुखमरी जीवन से छुटकारा हेतू आर्थिक सहायता प्रदान करने के सन्दर्भ में
: महोदय , निवेदन है कि प्राकिनी गरीब दलित महिला जाति से धीवो है कोई रोजगार नहीं है । पति राज कुमार दो वर्ष पूर्व ठेला लगाकर पल बैवते व टोवो का रोग लगने के बाद से शारीर से कमजोर हो गये है हमेशा बिस्तर पर लेटे रहते है जिस कारण प्रार्थिनी व उसके स्कूल बच्चे विना रोजगार के चलते सुखमरी के कगार पर है बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है तथा प्रार्थिनी पैसे के अभाव में अपने दो वो रोग से ग्रसित पति राज कुमार का इलाज जिले के सरकारी अस्पताल महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय बरेली में 2200 रूपये महीना की दर से किराये पर पिछले 18 वर्षों से रह रही है तथा मोहल्ला मदीनाव में कुछ सूदखोरों से दो वक्त की रोटी व इधर उधर इलाज हेतू 50000 रूपये का ले चुकी है परिवार की आर्थिक स्थिति संकट पूर्ण है तथा तथ्याल इलाज व दो वक्त की रोटी एवं भारण पोषण हेतू आर्थिक मदद की अत्यन्त आवश्यक्ता है ।