Bareilly news : अजंता स्वीट्स के मालिकों ने अपनी बिल्डिंग में कहीं पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है
साथियों आज आनंद आश्रम के पास अजंता स्वीट्स का जो नया शोरूम खुला है उसके आगे मैं यह देख कर दंग रह गया कि अजंता स्वीट्स के मालिकों ने अपनी बिल्डिंग में कहीं कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है इतना बड़ा शोरूम बना दिया है और सारी गाड़ियां सड़क पर खड़ी हुई है
आधी से ज्यादा सड़क गाड़ियों ने कवर कर रखी थी और नगर निगम के नाले के ऊपर पक्का पटान करके उसके ऊपर दुपहिया वाहन हेतु पार्किंग की व्यवस्था की गई है बाहर चाट आदि का काउंटर लगा दिया है जो खुले में है यह सब व्यवस्था सही नहीं है कोई भी इनका एम्पलाई किसी तरह से भी कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहा हैं और कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करना अत्यंत आवश्यक होता है क्योंकि ना तो इनके यहां कोई भी वर्कर मास्क लगा रहा है ना कोई ग्लब्स पहनता है ना ही इनके वर्कर्स जितने भी काम करने वाले हैं कोई कैप लगा रहे हैं। इस शोरूम की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। सड़क पर वाहन खड़े हो जाने के कारण कभी भी बहुत गंभीर दुर्घटना हो सकती है जिसमें किसी की भी जान जा सकती है। बरेली शहर से राकेश कुमार सारस्वत (वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी)