Bareilly news : गाड़ी के स्वामी ने ग्राहक को बेची गाड़ी चार लाख रुपए की अब माना कर रहा है
गाड़ी के स्वामी ने ग्राहक को बेची गाड़ी चार लाख रुपए की अब माना कर रहा है गाड़ी लेने से रुपए मांग रहा है वापस युवक ने लगाई एसएसपी से न्याय गुहार
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के वीर भट्टी के पास रहने वाले महेश जो की एक ड्राइवर है उन्होंने बताया मेरे पास फोर व्हीलर थी मैंने उसे रेलवे कर्मचारी को 400000 में बेच दी अब वह कर्मचारी मेरी गाड़ी लेने से माना कर रहा है और का रहा है मुझे ₹4 लाख अपने वापस चाहिए। मैंने उससे कहा की मैं इतनी मोटी रकम कहां से लाऊंगा मैं बहुत गरीब आदमी हूं।