Bareilly News : वायरल वीडियो को लेकर संस्था ने एसएससी को दिया ज्ञापन
बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने विशाल मेहरोत्रा और अमित भारद्वाज के नेतृत्व में एसएसपी महोदय को एक ज्ञापन दिया,
जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आसिफ असरफ जलाली के वीडियो के संदर्भ में उस पर देशद्रोह और सुप्रीम कोर्ट की अवेहलना का मुकदमा दर्ज कर ऐसे समाज मे जहर घोलने बाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग की गई।एसएसपी बरेली ने स्वत संज्ञान लेते हुए उसकी जाँच कराई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति पाकिस्तान का निवासी है,लिहाजा यहाँ मुकदमा दर्ज होने का कोई औचित्य नहीं है। प्रथम दृष्टया ये हिंदुस्तान की आबोहवा में जहर घोलने की पाकिस्तानी साज़िश प्रतीत होती है।चूँकि उसके नाम के आगे बरेलवी लगा था लिहाजा बरेली की आला हजरत दरगाह से जुड़े लोगों से सम्पर्क किया तो वहाँ भी सभी ने उक्त व्यक्ति के बयान की निंदा की और ऐसी किसी भी पाकिस्तानी साज़िश में लोग बहकावे में न आएं ऐसी अपील की। इस दौरान राष्ट्र जागरण युवा संगठन के विशाल मेहरोत्रा अमित भारद्वाज सौरभ शर्मा सचिन गुप्ता एडवोकेट पंकज मिश्रा सुनील पांडे एडवोकेट नीतू सिंह एडवोकेट संजीव जी सुदेश गुप्ता नवीन गुप्ता राकेश रचित अग्रवाल अभय मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।