Bareilly news : पड़ोस का लड़का लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया पिता न्याय की गुहार लगा रहे हैं
बरेली ( अमरजीत सिंह )- बरेली थाना सुभाष नगर निवासी सिठौरा लीलाधर ने बताया मेरी लड़की का नाम निशा है उम्र 18 वर्ष दिन शुक्रवार दिनांक/11-3-2022 समय 12:00 बजे दिन में घर से निकली
कपड़े लेने शिव मंदिर मणिनाथ के पास कपड़े की दुकान पर काफी तलाश करने के बाद पता नहीं चला उन्हें पड़ोस के रहने वाले लड़के पर शक है जिसका नाम राहुल है उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है