Bareilly news : बदमाशो ने की लूट और मज़दूर को उठाकर पटका
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली सामान खरीदने जा रहे एक मजदूर को बदमाशों ने घेरकर जमकर की पिटाई पास में रखी ₹1000 की नकदी लूट कर हुए फरार
गंभीर रूप से घायल मजदूर को बरेली के जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत नाजुक है । घायल के साथ कोई परिवार बाला नही है । थाना आवला क्षेत्र के असम खेरी गांव का यह पूरा मामला है यहां के रहने वाले महेंद्र पाल पुत्र रामवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर का सामान लेने जा रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में चार नकाबपोश बदमाश मिल गए इस बीच उनसे विवाद हो गया बदमाशों ने उनके पास रखी नकदी लूट ली इतना ही नहीं उनके साथ जमकर मारपीट की है और उन्हें जमीन पर पटक दिया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिला अस्पताल में महेंद्र पाल के पास कोई परिजन नही है ।