Bareilly news ; दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ युवक ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली ( अमरजीत सिंह )- दबंगों के भय में गांव से पलायन कर जाने अनुपस्थिति में घर में तोड़फोड़ व लूटपाट कर लेने के सम्बन्ध में । महोदय , सविनय निवेदन है कि पार्थिनी थी उर्फ मंथल पुत्री अमरत सिंह ग्राम सीकरी थाना बहेड़ी जिला बरेली की नियासिनी व ठार जाति से हूँ

मैं अपने ही गांव के आकाश पुत्र रामेश्वर दयाल से प्रेम करती थी शादी बिरादरी का था इसलिए मेरे परिजन उससे नफरत करते थे और मेरे पाया सिंह ने अपनी दबंगई व पहुंच के चलते आकाश के खिलाफ फर्जी 48 / 21 धारा 583 आई ० पी ० सी ० दर्ज कराकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कराकर उसे जेलजिया दिया था जिसमें न्यायालय में मेरे 164 सीआरपी ० सी ० के ब्यान अंकित होने के पश्चातानी आधार पर पुलिस को आकाश के मुकदंग में व्यायालय में आपकी रिपोर्ट देनी पड़ी और को रिहाई हुई तथा आकाश से अपनी नजी से विवाह कर लिया है और न्यायालय के आदेशानुसार केही साथ रह रही हूँ । भाई दीपक सिंह की यह कि आकाश के माता – पिता व अन्य परिजनों को मेरे चाचा लखपत सिंह , पित्ता अमरत सिंह एफआईआर कराने के तुरंत बाद ही जाति सूचक शब्द बेटा कहकर गाली – गलौज कर गांव से पलायन करने के लिए विवश कर दिया था । तब से आज तक मेरे ससुरालीजन इधर – उधर रिसोदारियों में ही कारण लिये पड़े हैं । मैं भी अपने पति के साथ रिश्तेदारियों में शरण लिये पड़ी हूँ । मेरे चाचा लखपत सिंह डनू उर्फ देवेश व पिता अगरत सिंह पुत्रगण देवेन्द्र तथा मेरे पिता के सगे तहरे भाई घालू उर्फ न्यदेश सिंह वबंगई के चलते मेरे ससुरालीजन गांव से पलायन कर चुके हैं । कर घर का गेट में शौचालय तोड़ दिया है घर में से 10 हजार रूपये की लूटकर ले जा चुके हैं गांव में गन्ने की फसल व सरसों की फसल बड़ी है गन्ने की खड़ी फसल बर्बाद हो रही काट नहीं पा रहे हैं । दिनांक 02.022022 को मेरे चचिया सत्तुर मुकेश और यदिया सास चन्दकली गांव फसल देखने पहुंची थी और रात को गांव में ही थे हमी उक्त सभी लोग चाया लखपत सि उन्नू उर्फ देवेश में पिता असरत सिंह पुत्रगण देवेन्द्र क्या मेरे पिता के सर्ग शहरे भाई पोलू ऊर्फ स्वदेश सिंह व भाई दीपक सिंह उक्त लोगों ने घर में तोड़फोड ये हथियारों से जैस होकर घर में घुस घुमटा आदि । का प्रयोग करते हुए गाली गांव से बाहर भागकर जान बचाई थी । कलावती एकराय होकर रात 11 बजे जबरन अवैध गये तथा जातिसूचक शब्द थे और ही हमलावर हो गलौज करने लगे , किसी तरह उन लोगों ने रात में ही शिकायत थाने की गई थी लेकिन उक्त इस बात की लोगों की पहुंच व दबंगई के चलते पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की । मेरे उपरोक्त परिजनों मे ऐलानिया कहा है कि अगर गांव | कदम रखा तो जबरन आकाश की बहिन अन्नू को दिन दहाड़े उठाकर उसकी इज्जत लूट लेंगे दाथा अन्य लोगों की हत्या कर देंगे । भय के कारण मैं व मेरे सभी ससुरालीजन अन्य अन्य स्थानों पर शरणार्थी बने हुए हैं । फसलें बर्बाद हो रही है । गांव में कदम रखने का साहस हम लोगों में नहीं है . अगर गाव पहुंचे तो निश्चित रूप से हम लोगों की हत्या कर दी जायेगी । थाना पुलिस को इस मामले की पूर्ण जानकारी है लेकिन हमारी रिपार्ट दर्ज नहीं की जा रही है । अतः श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर मेरी व मेरे सभी ससुरालीजनों की सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: