Bareilly News : कानून व्यवस्था व लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक हुई सम्पन्न
क्रिटिकल व वनरेबिल बूथों का चिंहाकन कर सूची करायें उपलब्ध
आबादी में स्थित आतिशबाजी की दुकानों के लाइसेंस किये जायें निरस्त-जिलाधिकारी
दीपावली पर सतर्कता के दृष्टिगत फायर स्टेशनों की सक्रियता की करी जाये जांच
बरेली, 08 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारीगण को निर्देश दिये कि वह अपने बूथों का भ्रमण कर 20 नवम्बर तक क्रिटिकल व वनरेबिल बूथों का चिंहाकन करते हुये सूची उपलब्ध करा दें, जिससे निर्वाचन आयोग को ससमय भेजी जा सकें।
उन्होंने कहा कि बूथों का चिंहाकन ग्राम लेवल रिपोर्ट के अनुसार ही हो, ऐसा जरूरी नहीं है कि जो बूथ विगत चुनावों में क्रिटिकल व वनरेबिल रहे हों वो इस बार भी क्रिटिकल व वनरेबिल हों। उन्होंने निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने एवं अभी से ही आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत व अन्य जनपदों में हुई आगजनी व विस्फोटक घटनाओं के क्रम में निर्देश दिये कि पटाखों की दुकानें व उनका भण्डारण आबादी वाले क्षेत्रों में ना हो और ना ही ऐसी दुकानें ज्वलनशील पदार्थों वाले अस्थान (पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, होटल आदि) के पास ना हो, इसका निरीक्षण कर लें और ऐसी दुकानों का स्थान परिवर्तन होने तक लाइसेंस निरस्त किया जाये।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारीगण को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र स्थित फायर स्टेशनों का भ्रमण कर उनके संचालन व सक्रियता की जांच कर लें। आगजनी को लेकर सावधानी बरतने हेतु गांव स्तर पर भी जागरूकता फैलायी जाये तथा जनपद में स्थित गौशालाओं में नियुक्त केयर टेकर दीपावली पर अनिवार्य रूप से गौशालाओं पर ही रहें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, एसपी यातायात राम मोहन सिंह, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ग्रामीण मुकेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़