BAREILLY NEWS-भारतीय जनता पार्टी बरेली महानगर के टीबरीनाथ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न !
दिनांक 01 अगस्त -2021 को भारतीय जनता पार्टी बरेली महानगर के टीबरीनाथ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार संतोष गंगवार द्वारा पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्बघाटन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश की प्रदेश मंत्री नाज़िया आलम द्वारा कार्यक्रम की भूमिका और भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी तदोपरांत दूसरे सत्र के वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज थपलियाल का उद्बबोधन हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष डॉ के.एम.अरोरा ,महानगर महामंत्री अधीर सक्सेना ,शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ,बरेली के मेयर उमेश गौतम ,ज़िला पंचायत अध्यक्षा रश्मि पटेल का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में पार्टी की रीति नीति के साथ बूथ स्तर तक पार्टी को मज़बूत करने व केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मज़बूत करने का संकल्प कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया । मंडल अध्यक्ष मनोज कपूर द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंडल महामंत्री विशाल वर्मा ने संचालन किया। मंडल उपाध्यक्ष मनोज कातिब,मंडल महामंत्री कुमुद सक्सेना,महानगर मंत्री रितेश पाठक सहित मंडल कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी,सेक्टर संयोजक,वार्ड अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !