Bareilly News : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 12 जुलाई। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि संभव अभियान के पांच इंडिकेटर अभी तक नहीं लग पाए हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर समस्त एम.ओ.आई.सी. ई-कवच पर सैम तथा मैम बच्चों की फीडिंग लगातार की जाये तथा इसके सन्दर्भन हेतु बच्चों को लगातार दवाएं भी उपलब्ध करायी जाये।
बैठक में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण चन्द्र, समस्त एम.ओ.आई.सी. सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन