Bareilly News : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न
काउंसिल द्वारा 02 इकाईयों के लम्बित रू. 20,42,615.00 का कराया गया भुगतान
काउंसिल द्वारा आर्बीट्रेशन के अन्तर्गत 03 प्रकरणों कुल धनराशि रू0 27,0309.00 को अवार्ड हेतु किये रक्षित
बरेली ,20 दिसम्बर 2023। मण्डलायुक्त, की अध्यक्षता में आज फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। काउंसिल के समक्ष आर्बीट्रेशन के 17 कसेज जिनमेे कुल रू0 3,86,90680.00 एवं कंसिलियेशन के 8 केस जिसमें कुल रू0 8,51,2681.00 भुगतान हेतु लम्बित हैं, पर सुनवाई की गयी।
बैठक में आर्बीट्रेशन के अंतर्गत मै0 जयपुर साइटिफिक एण्ड केमीकल्स बनाम मै0 रहवर फूडस प्रा0लि0 में प्रतिवादी द्वारा रू0 16,50752.00 के पोस्ट डेटेड चैक देते हुये प्रकरण समझौते उपरान्त काउंसिल द्वारा प्रकरण समाप्त किया गया।
विद्या प्लाई वुड प्रा0लि0 बनाम मै0 विनम्र कंसस्टक्शन कम्पनी के बीच समझौता कराया गया जिसके अंतर्गत प्रतिपक्षी द्वारा बकाया धनराशि रू0 5,22,484.00 में से लगभग 25 प्रतिशत की धनराशि माल की खराब गुणवत्ता हेतु कटौती कर अवशेष धनराशि भुगतान पर सहमति प्रदान की गयी । इस प्रकार कुल भुगतान 20,42,615.00 सुनिश्चित कराया गया।
आर्बीट्रेशन के अंतर्गत 1-मै0 जयपुर साइटिफिक एण्ड केमीकल्स बरेली बनाम मै0 खटीमा फाइवर लि0 2-विनोद ग्रोवर सोप बनाम ओम टेड्रस 3-मै0 वैल्यूमेट पेक बनाम मै0 दिया पैकर्स कुल देय भुगतान रू0 27,03095.00 है, को अवार्ड हेतु रक्षित किया गया।
इसी प्रकार 1-मै0 हिन्द प्रिटिग प्रेस बनाम मै0 बर्धमान ओपिन विश्वविद्यालय , कोटा 2- मै0 शान्ति नेचुरल बनाम मै0 जीवा आरगेनिक प्रा0लि0 3-मै0 के0 सी0 रोलर फ्लोर मिल्स प्रा0लि0 बनाम मै0 जीवन साथी फुड प्रोडक्ट्स की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई, जिसमें प्रकरण के निस्तारण हेतु अंतिम अवसर देते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कंसिलिएशन के अन्तर्गत 08 केस बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें मै0 ग्रीनेज इंडिया रिसोसेज प्रा0लि बनाम मै0 पी0ई0सी0 लि0 रू0 रू0 9,96607.00 एवं मै0 वी0 एन0 इण्ड0 बनाम मै0 सम्भवी गैसेज रू.0 3,33,338.00 कुल देय भुगतान रू0 13,29,945.00 को आर्बीट्रेशन हेतु रक्षित किया गया।
बैठक में श्री सर्वेश्वर शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली मण्डल बरेली द्वारा किया गया बैठक में फैसीलिटेशन काउंसिल के सदस्य श्री वी0के0 अरोरा ,लीड बैंक अधिकारी बरेली, श्री दिनेश गोयल, द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़