Bareilly News : पी0के0वी0वाई0 अन्तर्गत जैविक खेती की जिला मिशन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में ‘‘परम्परागत कृषि विकास योजना (पी0के0वी0वाई0) अन्तर्गत जैविक खेती की जिला मिशन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 16 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज ‘‘परम्परागत कृषि विकास योजना (पी0के0वी0वाई0) अन्तर्गत जैविक खेती की जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
उप कृषि निदेशक ने योजनान्तर्गत जैविक खेती के सम्बन्ध में समिति को विस्तृत रूप से अवगत कराया कि जनपद को योजनान्तर्गत 50 एकड़ प्रति क्लस्टर की दर से कुल 1000 एकड़ में कुल 20 क्लस्टर निर्माण किये जाने के त्री-वर्षीय लक्ष्यों का आवंटन किया गया है
तथा निदेशालय स्तर से विभाग द्वारा योजनान्तर्गत क्लस्टर निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था मैसर्स मोरारका-जी0डी0सी0 रूरल रिसर्च फाऊन्डेशन जयपुर को अधिकृत किया गया है। उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में सर्वे के उपरान्त जैविक खेती के 20 क्लस्टरों का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
बैठक में उपस्थित समस्त समिति सदस्यों की विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श उपरान्त अध्यक्ष महोदय के द्वारा क्लस्टर निर्माण एवं उक्त त्री-वर्षीय योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्यों हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, उप कृषि निदेशक डा0 दीदार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, उप कृषि निदेशक (भू0संरक्षण) श्री संजय कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई श्री जे0पी0 सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए0 कार्या0 जिला कृषि अधिकारी श्री ऋषि पाल पटेल, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मेघ श्याम, मुख्य तकनीकी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 आर0 एल0 सागर, प्रगतिशील कृषक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन