Bareilly News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 के फसलवार वित्तमान निर्धारण किए जाने के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 के फसलवार वित्तमान निर्धारण किए जाने के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डी0एल0टी0सी0) की बैठक सम्पन्न
बरेली, 18 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के फसलवार वित्तमान निर्धारण किए जाने के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डी0एल0टी0सी0) की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने जनपद बरेली के कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं फसल बीमा हेतु फसलवार वित्तमान निर्धारित किये गये, जिसमें कृषि फसलें, औद्यानिक फसलें, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं रेशम पालन पर विस्तार से कृषि वैज्ञानिकों, कृषि, उद्यान, गन्ना, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों नावार्ड एवं बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा फसल एवं कार्यमदों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके पश्चात वर्ष 2023-24 हेतु फसलवार वित्तमान निर्धारित किये गये।
बैठक में श्री रंजीत सिंह-, डा0 आर0एल0सागर-वैज्ञानिक के0वी0के0, श्री धीरेन्द्र सिंह चौधरी-जिला कृषि अधिकारी, सुषमा अंशुल त्यागी-अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक, श्री डी0के0मिश्रा-प्रतिनिधि-नावार्ड, श्री सीताराम-प्रतिनिधि बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक, श्री मित्रसेन वर्मा-सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, डा0 विभा लोहनी-सहायक निदेशक मत्स्य, श्री यशपाल सिंह-जिला गन्ना अधिकारी-बरेली, श्री अनिल कुमार शाह-महाप्रबंधक डी0सी0बी0 बरेली, उद्यान एवं पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन