Bareilly News : मेयर बोले हटेगा अवैध कब्जा मछली को लेकर दिया था पट्टा बना डालीं शराब की दुकानें
बरेली। डेलापीर तालाब की एक हजार गज करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कारोबारी ने कब्जा कर शराब की दुकानें बना डालीं। मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने नगर निगम की अपील स्वीकार कर कारोबारी के पक्ष के निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया है।
कारोबारी अब नगर निगम के अधिकारियों से साठगांठ कर कब्जा दखल रोकने की कोशिश में लगा हुआ है। मेयर उमेश गौतम ने बताया कि कारोबारी को नोटिस जारी कर दिया गया। 15 दिन में उसका अवैध कब्जा हटा दिया जाएगा।
1999 में नगर निगम के खिलाफ कारोबारी ने दायर किया था मुकदमा
डेलापीर तालाब के पास रहने वाली शांति देवी वार्ष्णेय ने बसंत, आकाश, सुमन, सुनीता ने नगर निगम के खिलाफ 1999 में वाद दायर किया था। इसके बाद इस पूरे मामले की सुनवाई की गई। सुनवाई में राजस्व टीम ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को दी। इसमें कहा गया कि 6 बीघा बिस्वा में बिहार मान नगला में तालाब है। तालाब की 1000 गज जमीन पर वार्ष्णेय परिवार ने कब्जा कर रखा है। मकान और दुकानें बना ली हैं। वहां कपड़े का कारोबार कर रहे हैं।
मछली पालने, सिंघाड़ा उगाने के लिए दिया गया था पट्टा
तालाब की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती है। तालाब लालमन को पट्टे पर दिया गया था। इससे वहां मछली पालने सिंघाड़ा और भसीडा उगाने का काम करेंगे। उन्होंने सिकलापुर के रहने वाले महबुल्ला पुत्र छोटे मियां को तालाब ठेके पर दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने सांठगांठ कर तालाब के एक हिस्से की रजिस्ट्री करवा ली थी। इस मामले को लेकर वह कोर्ट पहुंचे।
निचली अदालत ने कारोबारी के पक्ष में आदेश कर दिया था। जिसकी अपील नगर निगम ने कोर्ट में की। इसके बाद एडीजे कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी। 19 जुलाई को एडीजे कोर्ट ने नगर निगम की अपील स्वीकार कर निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया है।
सेशन कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे
कोर्ट का आदेश आने के बाद अवैध कब्जेदारों को लेकर खलबली मची है। नगर निगम इस मामले में कब्जा लेने में लापरवाही कर रहा है। नगर निगम के अधिकारियों से सांठगांठ की जा रही है। जिससे वह जमीन पर कब्जा ना लें। आरोपी सुरेश वार्ष्णेय ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट में आदेश के खिलाफ अपील की है हाई कोर्ट के किसी निर्णय के बारे में अभी जानकारी नहीं है।
15 दिन में हटा दिया जाएगा अवैध कब्जा, जारी किया नोटिस
मेयर उमेश गौतम ने कहा कि डेलापीर की तालाब की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया गया था। कोर्ट का आदेश प्राप्त हो गया है। नगर निगम ने अवैध कब्जेदार को नोटिस जारी कर दिया है। 15 दिन के अंदर खुद कब्जा नहीं हटाया तो नगर निगम की टीम जाकर कब्जा हटवा देगी।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन