Bareilly news : मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी को महापौर ने ट्रॉफी देकर दिया प्रथम पुरस्कार
बरेली नगर निगम के द्वारा गांधी उद्यान में इको मेले का आयोजन किया गया जिसमें वेस्ट सामान से बनाए गए सुंदर-सुंदर आइटम्स प्लास्टिक की खाली बोतल जो हम लोग यूज़ नहीं करते उस बोतल से बहुत सुंदर शोपीस बनाया गया
उसको काट कर डेकोरेट किया गया थर्माकोल से ज्वेलरी बॉक्स बनाया गया थर्माकोल से ही एक झरने का शो पीस बनाया गया और पुराने कपड़ों से बहुत सारी सुंदर सुंदर डिजाइन डाल कर संस्था की महिलाओं ने थैले बनाए सभी संस्था के मेंबरों ने पांच दिवसीय सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने के अभियान को लेकर जो कार्यक्रम किया गया पूरी लगन के साथ मेहनत के साथ संस्था के सभी मेंबरों ने अपना समय दिया और यह प्रण भी किया शपथ दिलाई गई कि नहीं हम प्लास्टिक यूज करेंगे और ना ही दूसरों को प्लास्टिक यूज़ करने देंगे यह प्रदर्शनी यह दर्शाते हुए लगाई गई थी पुराने सामान से भी हम नया सामान बना कर एक सुंदर आकृति दे सकते हैं आज नगर निगम के इस प्रोग्राम से पूरे बरेली में सभी संस्थाओं ने बड़ी मेहनत के साथ यह कार्य को अंजाम दिया जिसमें मदनमोहन वेलफेयर सोसाइटी संस्था के मेंबरों को बहुत खुशी हुई क्योंकि आज माननीय महापौर डॉ उमेश गौतम जी के द्वारा सम्मान पत्र मिला और साथ ही प्रथम पुरस्कार में ट्रॉफी दी गई संस्था की तरफ से अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने सभी संस्था के मेंबर का धन्यवाद किया और नगर निगम के इस अभियान को निरंतर गति देने के लिए साथ देने का वादा आगे भी इस तरह से कार्य में हमारी संस्था तत्पर रहेगी संस्था के जिन मेंबरों ने सहयोग दिया अंत में अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने नगर निगम व संस्था के सभी मेंबरों का आभार व्यक्त किया अध्यक्ष सुधा सक्सेना उपाध्यक्ष अंजू भारद्वाज सचिव ममता जयसवाल विनीता खंडेलवाल शिवाली श्रीवास्तव चरण वर्मा कीर्ति शर्मा शन्नो वर्मा सक्सेना सविता मिश्रा आदि सभी का सहयोग मिला