Bareilly News : डाक पार्सल के ट्रक में निकला कुछ ऐसा की पुलिस रह गई हैरान
डाक पार्सल लिखे इस ट्रक को बरेली पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है। किसी को शक न हो और पुलिस पकड़ न पाए इस लिए डाक पार्सल वाले ट्रक से अबैध शराब की तस्करी की जा रही थी,
पर बरेली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक जिस पर डाक पार्सल लिखा है उसमें अवैध शराब ले जाई जा रही है।डाक पार्सल को आड़ अवैध शराब की तस्करी की बात सुन पुलिस सक्रिय हो गई। शराब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब को डाक पार्सल वाले ट्रक में छूपा कर बिहार के पटना ले जा रहे थे। उससे पहले बरेली पुलिस ने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे 24 पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जब ट्रक की तलासी ली गयी तो डाक पार्सल ट्रक केअंदर 588 पेटी शराब मिली जो लगभग सात हजार लीटर अवैध शराब है। इसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने हरियाणा के ही रहने वाले ट्रक चालक अनिल और उसका हेल्पर साथी देवेंद्र को गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण की माने तो लोकसभा चुनाव और होली के मौके पर यह तस्कर अवैध शराब को बिहार ले जा रहे थे। जहां अच्छे दामों पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करते थे। फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि इस अवैध अंग्रेजी शराब का माफिया कौन है और किस के लिए ले जाई जा रही थी। गौरतलब है कि बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, जिस वजह से बिहार में शराब की खूब तस्करी होती है
गौरतलब है कि कानपुर में हुई ज़हरीली शराब से मौतों के बाद पुलिस सघन चैकिंग कर रही है। जिस वजह से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।