Bareilly news : वकील को बरेली बार एसोसिएशन से किया निष्कासित बैठा धरने पर
बरेली वकील धर्मवीर गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया मेरे चेंबर में बार एसोसिएशन के सचिव ने मेरे और मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी अश्लील हरकत की और बरेली बार एसोसिएशन से मुझे निष्कासित कर दिया इसको लेकर मैं आज रविवार से धरने पर बैठा हूं जब तक बहाल नहीं किया जाएगा धरने पर बैठा रहूंगा। धर्मवीर गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है पूरा मामला यह है ।
बेनजीर उर्फ पूजा गुप्ता पत्नी धर्मवीर गुप्ता एडवोकेट निवासी मोहल्ला बाजार जुनुवी कस्बा फतेहगंज पूर्वी , का रहने बाला है। 01 जून2 022 दिन बुद्धवार समय करीब दिन में चार बजे मैं अपनी पत्नी के साथ चैम्बर नं ० 12 ऊषा अग्रवाल स्मृति चैम्बर्स में था पत्नी भी बैठी हुई थी। अचानक बरेली बार एसोसियेशन के सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी अपने कई साथियों के साथ जबरन चैम्बर में घुस आयें चैम्बर में जबरन घुसने का विरोध धर्मवीर ने किया तो वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी व उनके साथी धर्मवीर गुप्ता पर अमादा – फसाद हो गये और गाली – गलोज करते हुए मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी की जब बीच – बचाव किया तो बरेली बार एसोसियेशन के सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी व उनके सभी साथियों ने मेरे व मेरे पत्नी के साथ मारपीट की और अश्लील हरकत की। इसकी शिकायत एसएसपी से की थी ।