Bareilly news : दरोगा दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी को करता है प्रताड़ित
बरेली बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना में तैनात दरोगा अपनी दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी को प्रताड़ित कर दहेज लाने की मांग करता चला आ रहा है
महिला ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है रुबीना खान पुत्री मोहम्मद इदरीश खान पत्नी दरोगा आरिफ खान निवासी स्वाले नगर थाना किला की है उसके सास ससुर नंद नंदोई और दरोगा पति उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहा है आज वह महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है रवीना खान ने बताया कि उसका पति आरिफ खान थाना बिजनौर के चांदपुर थाने में तैनात है उसे धोखाधड़ी करके उसके साथ शादी की है उसकी पहली पत्नी है यह बात छुपाई थी वह दिन में जो भी सामान लाई थी उसकी सौतन ने बेच दिया दरोगा आरिफ खान उसके घर वाले ₹30लाख की मांग कर रहे हैं इन लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और सामान भी भेज दिया है महिला ने बताया कि काफी लंबे समय से मानसिक उत्पीड़न करते चले आ रहे हैं रुबीना खान को अपने बच्चों व स्वयं को ससुराल वालों और दरोगा पति से जान का खतरा है उसने आज एसएसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की मांग की है
( बाईट रुबीना खान पीड़ित )