Bareilly news : जन्मदिन पर रोटी को लेकर होटल मालिक ने की युवक की हत्या
बरेली – बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के सदर बाजार में एक होटल मालिक और उसके साथियों के द्वारा एक रिटायर्ड फौजी के बेटे को जन्म दिन के दिन पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बताया जाता है यह हत्या रोटी लेने को लेकर हुई। फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
थाना केंट के गांव चनहेटा निवासी म्रतक के पिता जोगराज के अनुसार रिटायर्ड फौजी जोगराज का बेटा सनी सदर बाजार स्थित जीशान के होटल मशाल पर 150 रोटी का आर्डर दिया था, 150 रोटी का पैसा भी जमा कर दिया था । क्योंकि सनी कुमार जन्मदिन था। होटल मालिक जी शान के शाम को रोटी लेने बबलू गया था 40 रोटी दे दी । उसके बाद दुबारा रोटी लेने बबलू गया तभी रोटी देने से मना कर दिया कहा होटल बन्द कर रहे है रोटी नही मिल पाएगी बबलू ने घर आकर सनी कुमार को बताया रोटी नही दी , सनी कुमार ने फोन किया होटल मालिक को होटल मालिक ने रोटी देने से मना कर दिया तभी सनी कुमार बबलू के साथ होटल पहुचा सनी कुमार ने रोटी के लिए कहा मेरा जन्म दिन है घर पर मेहमान खाना खाने के लिए बैठे है 40 रोटी मिली है बाकी रोटी दो इतनी बात पर होटल मालिक ने जीशान , मुजीब , वाहिद पुत्र व नाजिम उससे गाली- गलौज करने लगे। गाली गलौज करने को मना किया तो इन सभी चारों लोगों ने सनी को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में सनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जब उसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सनी कुमार रिटायर्ड फौजी जोगराज का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने सनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
योगराज ने इस बाबत थाना कैंट को तहरीर दी जिसके बाद में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सनी के हत्या का कारण तलाश कर रही है और हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ कर रही है।