Bareilly News : नगर निगम में हो रही दलालों की पकड़, सभासद नाराज मंत्री के कार्यक्रम का किया बहिष्कार
नहीं मिल रहा सम्मान जरूरत पड़ी तो लखनऊ तक जाएगी बात
बरेली विकास मंत्री सुरेश खन्ना के जाने के बाद सभी सभासद नाराजगी व्यक्त करने के लिए नगर निगम में इकट्ठे हो गए और उन्होंने नगर आयुक्त सहित अधिकारियों पर आरोप लगाया इस सत्र में सभासदों के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। मुख्य सचेतक शालिनी जोहरी ने बताया की 12 दिसंबर 2017 में शपथ ग्रहण कर हम लोगों ने अपने कार्य को शुरू किया था। हमेशा नगर निगम बोर्ड का कोई भी कार्यक्रम होता था तो सभी सभासदों को लिखित आमंत्रण पत्र दिया जाता था इसके साथ ही अखबारों के विज्ञापन, पोस्टर, पम्पलेट मैं सबसे नीचे सम्माननीय सभासद जरूर लिखा जाता था जब से यह नगर आयुक्त आए हैं इन्होंने सभासदों के सम्मान का ध्यान नहीं रखा इस बोर्ड में सब कुछ अनबन हो गया है नगर आयुक्त दलाल रूपी एक विशाल मेहरोत्रा के कहने पर चल रहे हैं शुक्रवार को विकास मंत्री द्वारा कान्हा उपवन का उद्घाटन किया गया जहां पर अपनी पार्टी के मंत्री होने के नाते सभी सभासद उनसे मिलने के लिए गए तो पहले तो यह बात कही गई कि यहां सभासदों को नहीं बुलाया गया फिर जब पार्टी की बात की गई तो मिलने के लिए आगे हुए जिस मंच पर वहां की सभासद एवं अन्य सभासदों के लिए स्थान नहीं था उस मंच पर विशाल मेहरोत्रा क्यों चढ़े हुए थे सभासदों ने यह भी आरोप लगाया है इंदिरा मार्केट में लोड होने वाली दुकाने नए लोगों को इलाज की गई है जबकि यह दुकान है वहां पर फोन लगा रहे लोगों को एलार्ड की जानी थी। नगर निगम से सभी सभासद एकत्र होकर भाजपा कार्यालय संजय नगर में जाकर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा से मिले और इस बारे में जानकारी दी केएम अरोड़ा ने आश्वासन दिया है। की नगर आयुक्त से इस बारे में बात की जाएगी अगर फिर भी कोई परेशानी आती है उच्च स्तर पर शिकायत भी की जाएगी। सभासदों में विकास शर्मा, विनोद कुमार, सतीश कातिब, अवनेश कुमार, हरि ओम कश्यप, शशी सक्सेना, मुकेश मेहरोत्रा, राजेंद्र मिश्रा, सर्वेश रस्तोगी, आदि सभासद मौजूद रहे।