Bareilly News : नेकपुर में कबर बिज्जू से हड़कंप पकड़ नहीं आया
बरेली पब्लिक में तभ दहशत फैल गई जब थाना सुभाष नगर के नेक पुर में कबर बिज्जू पहुंच गया। कबर बिज्जू लोगों के घर से उछलता हुआ कहां स्थित पकड़ के पेड़ पर जा पहुंचा। जब पब्लिक में हड़कंप मचा तो मौके पर मरीना चौकी इंचार्ज थाना सुभाष नगर की पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने तुरंत वन विभाग की टीम को बुलाया जिसमें वन दरोगा कमर अली अपनी टीम के साथ पहुंचे परंतु कबर बिज्जू लड़की पतली से प्राणी पर बैठा हुआ था और उसको तमाम बंदर घेरे हुए थे पकड़ में ना आने पर वन विभाग की टीम ने फॉरगेट का सहारा लिया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक मकान की छत पर पहुंचकर पानी की बौछार कबर बिज्जू पर की जिससे वह कुछ पल के लिए नीचे आया पानी रुका मैं फिर से पेड़ पर चढ़कर मकानों की छत के सहारे गायब हो गया वन विभाग की टीम काफी देर घूमने के बाद भी उसको पकड़ नहीं सकी।