Bareilly News : भतीजी को गायब करने वालो ने की लड़की के चाचा की पिटाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना कैंट के गांव ईचोरिया निवासी भगवान दास को गांव के रहने बाले बलवीर , दुर्गपाल , भमर पाल ने लात घुसो , डंडो से की पिटाई कर दी
,15 फरवरी से भगवान दास के भाई विजेंद्र की लड़की गायब हो गई है विजेन्द्र ने बलवीर पाल भंवर पाल इन तीनों पर लड़की गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था आज इन तीनों ने भगवानदास सिंह को घेर कर मारा कि लड़की तुम लोगों ने गायब कर दी है मुकदमा हम पर लिखवाया है भगवानदास थाना कैंट में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण को जिला अस्पताल भेजा।