Bareilly News : पानी लेने गई बच्ची को युवक ने बनाया हवस का शिकार
बरेली के ग्रामीण थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम करतोली क्षेत्र में घर के बाहर हैंडपंप से पानी के लेने निकली बच्ची को पड़ोसी युवक ने बनाया अपनी हब्स का शिकार ,
परिजनों ने थाना पुलिस पर लगाये घटना को दबाने के आरोप । बरेली के ग्रामीण थाना क्षेत्रों की पुलिसिंग व्यवस्था चरमरा सी गई है घटना के उपरांत पुलिस संगीन मामलों को दबाने का भरसक प्रयास करने जुगत में रहती है ऐसा ही एक मामले में थाना पुलिस ने बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले में मात्र छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया एसएसपी दफ्तर शिकायत लेकर पहुंचे परिजन मामला थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम करतोली में बच्ची घर के बाहर नल से पानी लेने पहुंची उसको पड़ोसी युवक सुखदेव पुत्र कप्तान सिंह ने घर के अंदर खींच लिया , वहीं उसके परिजन रातभर गायब पुत्री को को ढूंढते रहे , अगले दिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को आरोपी के घर से बरामद किया , लेकिन जिम्मेदार अफसरान उक्त घटना को मामूली बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं पीड़ित बच्ची परिजन माता -पिता उक्त घटना के एवज में थाना पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज तो कर लिया है लेकिन परिजनों का आरोप है कि थाना के दारोगा उक्त परिजनों को हड़का रहे है वहीं उक्त ग्राम के प्रधान की दबंगई के कारण पुलिस मामले को दबाने का भरसक प्रयास कर रही है इस हालत में जिले में अपराध नियंत्रण कैसे कंट्रोल होगा सोंचने का विषय है जबकि पुलिस के आलाधिकारी किसी भी बयानबाजी से बचते नजर आ रहे हैं
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !