Bareilly news : लड़की ने अपने पापा की गुमशुदगी को लेकर एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली ( अमरजीत सिंह )- त्रिवेन्द्र कुमार पाल निवासी माली मोहल्ला , फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी दिनांक 05.12.2021 को घर छोड़कर चले गये ।

हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है हम किराये के मकान में रहते हैं हमारे चार बच्चे है दिपाली 22 , वैशाली – 18 शिवम 17 लक्ष्य 12 में भिन्डौलिया में ( खण्डेलवाल गिलास फैक्ट्री में काम करती हूँ । मेरी तबीयत बहुत खराब रहती है जब मैं अपने पति को अपनी जगह सेचने या घर बनवाने को कहती हूँ तो वह मेरे य मेरे बच्चों के साथ मार – पीट करता है और उन्होंने खर्चा देने के लिए भी मना कर दिया है । अतः आपसे अनुरोध है कि जो जगीन व मकान मेरे पति के हिस्सक में आती है वो मेरे ( कन्यावती पाली ) के नाम आ जाये जिससे मैं भविष्य में अपने बच्चों के लिए कुछ कर सकूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: